Showing posts with label वक्तव्य. Show all posts
Showing posts with label वक्तव्य. Show all posts

Saturday, May 31, 2014

मुहब्बत

मुहब्बत एक खूबसूरत फूल है
जो हर जानदार के दिल में खिलता है
इसमें से प्यार की खुशबू आती है
ये नफरत की तेज धुप से कुम्हला जाता है
मुहब्बत एक खूबसूरत जज्बे का नाम है

- नमालूम

Wednesday, May 14, 2014

पत्थर

' पत्थर कि जो चट्टान कमजोर व्यक्तियों कि राह का रोड़ा बनती है वह शक्तिशाली लोगों के लिए सफलता कि सीढ़ी बन जाती है'
- कारलायल 

मेहनत

'मेहनत सफलता कि वह कुंजी है जो किस्मत के दरवाजे खोल देती है '

नीरस जीवन

मन को इतना मत मारो, कि जीवन नीरस लगने लगे तथा दूसरों की भावनाओं को समझने की शक्ति खो दो

आदर्श जीवन

व्यक्ति कि पहचान कर्म है, इसलिए उसे वही करना चाहिये  जैसी वह पहचान चाहता है. तुम्हें किस बात का अफ़सोस है तुमने तो हमेशा लोगों कि भलाई कि है, तुम्हें क्या खोने का दुःख है तुम्हें तो सिर्फ आदर्श जीवन चाहिए जो तुम्हारे पास है. तुम्हें कौन मिटा सकेगा, तुम्हारे पास साहस है उठ खड़े होने का ...

swami vivekanand

' Recognize yourself and believe that you are the most important person in the world'

- swami vivekanand

जीवन

जीना भी एक कला है
कला ही नहीं वरण तपस्या है

जीते तो सभी हैं पर निरुद्देश्य जीवन, जीवन नहीं