एक लहर
जो निकलती अनायास
पाताल के गर्भ से
और छू लेती
गौरीशंकर को
डुबो देती समस्त संकल्पों को
तोड़ देती
पर्वतों के बाँध
मात्र स्पर्श से जिसके
पिघल जाता
तप का हिमालय
और मिलन की अभिलाषा
फिर जाग जाती
मैं सोचता था
समष्टि के महासागर को
मैं बाँध लूँगा
अपने तप से
कामना को बाँध लूँगा
पर अब तो
उसकी स्मृति भी
कर देती विचलित
चेतना हो जाती व्यथित
काश मैं बता पाता
इस व्यथा को
उन सांस लेते
पत्थरों के बुतों को
जो पुस्तकें लिखते
धर्म ग्रन्थ बांचते
और देते व्यवस्था
थोपी गयी मान्यताओं से
जीवित कर देते
रूढ़ियों का वृत्तासुर
जो नित्य
हर क्षण , हर पल
हांक रहा
घृणा का रथ
निगल रहा, सृजन का पथ
- नरेन्द्र मोहन
09.05.99
जो निकलती अनायास
पाताल के गर्भ से
और छू लेती
गौरीशंकर को
डुबो देती समस्त संकल्पों को
तोड़ देती
पर्वतों के बाँध
मात्र स्पर्श से जिसके
पिघल जाता
तप का हिमालय
और मिलन की अभिलाषा
फिर जाग जाती
मैं सोचता था
समष्टि के महासागर को
मैं बाँध लूँगा
अपने तप से
कामना को बाँध लूँगा
पर अब तो
उसकी स्मृति भी
कर देती विचलित
चेतना हो जाती व्यथित
काश मैं बता पाता
इस व्यथा को
उन सांस लेते
पत्थरों के बुतों को
जो पुस्तकें लिखते
धर्म ग्रन्थ बांचते
और देते व्यवस्था
थोपी गयी मान्यताओं से
जीवित कर देते
रूढ़ियों का वृत्तासुर
जो नित्य
हर क्षण , हर पल
हांक रहा
घृणा का रथ
निगल रहा, सृजन का पथ
- नरेन्द्र मोहन
09.05.99