संवारती हूँ तुमको छटक जाते हो मेरे हाथों से
लेते हो परीक्षा धैर्य और साहस कि
बुद्धि और विवेक के छेनी और हथौड़ों से
छीन-छीन कर गढ़ती हूँ तुम्हारी प्रतिमा को
बड़े ही नाजुक हो तुम थोड़े में ही रूठ जाते हो
अदम्य साहस मुझमें है, तुममें साहस भर दूँ
प्यार से सहलाती हूँ तो तुम कमजोर समझते हो
भूल जाते हो, तुम्हारा अनघढ़पन ही मेरी कमजोरी है
तुम्हारा सौन्दर्य, तुम्हारा शिव, तुम्हारा परिष्कार मेरी सफलता है
क्योंकि तुम मेरे जीवन कि अगली कड़ी हो
- डॉ. किरण 'मराली'
लेते हो परीक्षा धैर्य और साहस कि
बुद्धि और विवेक के छेनी और हथौड़ों से
छीन-छीन कर गढ़ती हूँ तुम्हारी प्रतिमा को
बड़े ही नाजुक हो तुम थोड़े में ही रूठ जाते हो
अदम्य साहस मुझमें है, तुममें साहस भर दूँ
प्यार से सहलाती हूँ तो तुम कमजोर समझते हो
भूल जाते हो, तुम्हारा अनघढ़पन ही मेरी कमजोरी है
तुम्हारा सौन्दर्य, तुम्हारा शिव, तुम्हारा परिष्कार मेरी सफलता है
क्योंकि तुम मेरे जीवन कि अगली कड़ी हो
- डॉ. किरण 'मराली'