घर की खामोश हवाओं ने बग़ावत की है
अपने ख्यालों से ही लोगों ने अदावत की है
नींद आई भी नहीं, स्वप्न आ गए पहले
किसने सपनों के लिए मेरी वकालत की है
तुम जो मिलते तो कभी घर तो पहुँच ही जाते
हमने रूठे हुए सपनों से मुहब्बत की है
रंग इस फूल का इतना चटक हुआ कैसे
आज माली ने बहारों से शिकायत की है
कोई उन्वान तो इस ज़िन्दगी का रख देते
गोकि हर एक ने इस दिल से शरारत की है
और हम सह न सके जुल्म रहनुमाओं के
हमने चुपचाप सियासत की खिलाफत की है
- राकेश 'भ्रमर'
अपने ख्यालों से ही लोगों ने अदावत की है
नींद आई भी नहीं, स्वप्न आ गए पहले
किसने सपनों के लिए मेरी वकालत की है
तुम जो मिलते तो कभी घर तो पहुँच ही जाते
हमने रूठे हुए सपनों से मुहब्बत की है
रंग इस फूल का इतना चटक हुआ कैसे
आज माली ने बहारों से शिकायत की है
कोई उन्वान तो इस ज़िन्दगी का रख देते
गोकि हर एक ने इस दिल से शरारत की है
और हम सह न सके जुल्म रहनुमाओं के
हमने चुपचाप सियासत की खिलाफत की है
- राकेश 'भ्रमर'