सहज अभिव्यक्ति को ऐसी मिली अद्भुत रवानी है
नयों में यह नयी पुरानों में पुरानी है
लगी है बोलने खुलकर नहीं तुत्लाहटें बाकी
हमारी साधना सचमुच हुयी कितनी सयानी है
मिटाते जा रहे फिर भी सभी पग चिन्ह राहों से
समय आकर स्वयं खोजे कहाँ किसकी निशानी है
कि जिसने युग बदल डाले रंगे इतिहास के पन्ने
रहेगी जो अमर जग में शहीदों की जवानी है
कंटीली प्यास आखिर क्या बिगाड़ेगी हमारा कुछ
कहीं कुछ भी न हो बाकी अभी आँखों में पानी है
नहीं है यह ग़ज़ल कोई न कोई गीत या कविता
'मधुर' के दर्द का स्वर है नहीं कोई कहानी है
- 'मधुर'
नयों में यह नयी पुरानों में पुरानी है
लगी है बोलने खुलकर नहीं तुत्लाहटें बाकी
हमारी साधना सचमुच हुयी कितनी सयानी है
मिटाते जा रहे फिर भी सभी पग चिन्ह राहों से
समय आकर स्वयं खोजे कहाँ किसकी निशानी है
कि जिसने युग बदल डाले रंगे इतिहास के पन्ने
रहेगी जो अमर जग में शहीदों की जवानी है
कंटीली प्यास आखिर क्या बिगाड़ेगी हमारा कुछ
कहीं कुछ भी न हो बाकी अभी आँखों में पानी है
नहीं है यह ग़ज़ल कोई न कोई गीत या कविता
'मधुर' के दर्द का स्वर है नहीं कोई कहानी है
- 'मधुर'