शायर हूँ कोई ताजा ग़ज़ल सोच रहा हूँ
फुटपाथ पे बैठा हूँ महल सोच रहा हूँ
गुजरे जो तेरे साथ वो पल सोच रहा हूँ
ये वक़्त भी जायेगा निकल सोच रहा हूँ
क्या होगा मेरे देश का कल सोच रहा हूँ
उलझा है जिस सवाल का हल सोच रहा हूँ
मस्जिद में पुजारी हो तो मंदिर में शेख जी
हो किस तरह ये रद्दो बदल सोच रहा हूँ
कहते हैं सभी लोग कि लायेंगे इन्कलाब
लेकिन करेगा कौन पहल सोच रहा हूँ
ये वक़्त तो मुश्किल से मेरे हाथ लगा है
ये हाथ से जाए न फिसल सोच रहा हूँ
उस फूल के बदन को कहूँ क्या मैं 'कंबरी'
जूही, गुलाब, बेला, कमल सोच रहा हूँ
- कम्बरी
फुटपाथ पे बैठा हूँ महल सोच रहा हूँ
गुजरे जो तेरे साथ वो पल सोच रहा हूँ
ये वक़्त भी जायेगा निकल सोच रहा हूँ
क्या होगा मेरे देश का कल सोच रहा हूँ
उलझा है जिस सवाल का हल सोच रहा हूँ
मस्जिद में पुजारी हो तो मंदिर में शेख जी
हो किस तरह ये रद्दो बदल सोच रहा हूँ
कहते हैं सभी लोग कि लायेंगे इन्कलाब
लेकिन करेगा कौन पहल सोच रहा हूँ
ये वक़्त तो मुश्किल से मेरे हाथ लगा है
ये हाथ से जाए न फिसल सोच रहा हूँ
उस फूल के बदन को कहूँ क्या मैं 'कंबरी'
जूही, गुलाब, बेला, कमल सोच रहा हूँ
- कम्बरी