शहर में गाँव में धूप में छाँव में
खुद को रोका बहुत फिर भी सोचा बहुत
ज़िन्दगी कौन है बंदगी कौन है
बस तुम्हारा शबाब दे रहा है जवाब
ज़िन्दगी हो तुम्हीं बंदगी हो तुम्हीं
एक शहजादी है नाम है शायरी
उसकी महफिल में है हर तरफ दिलकशी
शे'र सुनते रहे फिर भी उलझे रहे
शायरी कौन है दिलकशी कौन है
बस तुम्हारा शबाब दे रहा है जवाब
शायरी हो तुम्हीं दिलकशी हो तुम्हीं
सुबह वीरान है रौशनी जब नहीं
रात वीरान है चांदनी जब नहीं
हमको सबकी खबर दिल ने रोका मगर
रौशनी कौन है चांदनी कौन है
बस तुम्हारा शबाब दे रहा है जवाब
रौशनी हो तुम्हीं चांदनी हो तुम्हीं
- नमालूम
16.07.99
खुद को रोका बहुत फिर भी सोचा बहुत
ज़िन्दगी कौन है बंदगी कौन है
बस तुम्हारा शबाब दे रहा है जवाब
ज़िन्दगी हो तुम्हीं बंदगी हो तुम्हीं
एक शहजादी है नाम है शायरी
उसकी महफिल में है हर तरफ दिलकशी
शे'र सुनते रहे फिर भी उलझे रहे
शायरी कौन है दिलकशी कौन है
बस तुम्हारा शबाब दे रहा है जवाब
शायरी हो तुम्हीं दिलकशी हो तुम्हीं
सुबह वीरान है रौशनी जब नहीं
रात वीरान है चांदनी जब नहीं
हमको सबकी खबर दिल ने रोका मगर
रौशनी कौन है चांदनी कौन है
बस तुम्हारा शबाब दे रहा है जवाब
रौशनी हो तुम्हीं चांदनी हो तुम्हीं
- नमालूम
16.07.99