ज़िन्दगी की महफ़िल में, ऐसे कौन आता है
कोई शख्स मिलता है, जब ख़ुदा मिलाता है
यूँ तो मैं सुनाता हूँ, जो भी याद आता है
आदमी न जाने क्यूँ, सुन के भूल जाता है
तुम मेरे करीब आओ , दिल की रौशनी बनकर
चाँद का भरोसा क्या , चाँद डूब जाता है
कितना रब्त है दिल को , झनझनाते तारों से
साज को जो छूता हूँ, जिस्म गुनगुनाता है
तकते- तकते राहों को, थक गयीं मेरी आँखें
जाने कब वह आएगा, दिल जिसे बुलाता है
देख, मारने वाले, तेरे दस्त-ओ-बाजू से
उसके हाथ लम्बे हैं , जो मुझे बचाता है
मेरे दिल की दुनिया में, इक चिराग है 'संजर'
जो मुझे अंधेरों में , रास्ता दिखाता है
- 'संजर'
कोई शख्स मिलता है, जब ख़ुदा मिलाता है
यूँ तो मैं सुनाता हूँ, जो भी याद आता है
आदमी न जाने क्यूँ, सुन के भूल जाता है
तुम मेरे करीब आओ , दिल की रौशनी बनकर
चाँद का भरोसा क्या , चाँद डूब जाता है
कितना रब्त है दिल को , झनझनाते तारों से
साज को जो छूता हूँ, जिस्म गुनगुनाता है
तकते- तकते राहों को, थक गयीं मेरी आँखें
जाने कब वह आएगा, दिल जिसे बुलाता है
देख, मारने वाले, तेरे दस्त-ओ-बाजू से
उसके हाथ लम्बे हैं , जो मुझे बचाता है
मेरे दिल की दुनिया में, इक चिराग है 'संजर'
जो मुझे अंधेरों में , रास्ता दिखाता है
- 'संजर'