Wednesday, June 11, 2014

प्रेम में स्मृति का ही सुख है

प्रेम में स्मृति का ही सुख है . एक तीस उठती है, वही तो प्रेम प्राण है. आश्चर्य तो यह है कि प्रत्येक कुमारी के ह्रदय में वह निवास करती है, पर उसे सब प्रत्यक्ष नहीं कर सकती, सबको उसका मार्मिक अनुभव नहीं होता. 

- नमालूम

06.09.99

घास पर अपने आंसुओं में छोड़ जाती हूँ.

सूर्य से रात्री कहती है- चन्द्रमा के द्वारा तुम मुझे प्रेम पत्र भेजा करते हो. मैं तुम्हारे उन पत्रों के उत्तर घास पर अपने आंसुओं में छोड़ जाती हूँ.

- नमालूम

पहला आंसू

पहला आंसू  शायद कठिनाई से बाहर निकलता है , किन्तु उसके बाद अन्तिम आंसू कठिनाई से रुकता भी है

- नमालूम

प्यार से ही त्याग की भावना आती है

प्यार किये बिना हम कुछ नहीं कर सकते . प्यार से ही त्याग की भावना आती है और त्याग ही मानव को सच्चे अर्थों में मानवीय बनाता है, स्वार्थ से उठाता है ..

- महात्मा गांधी

कोई दूर होते हुए भी पास लगता है

आग नजदीक होती है तभी आंच देती है. परन्तु इन दिलों की बात अलग है . कोई दूर होते हुए भी पास लगता है और कोई पास होते हुए भी दूर.

- नमालूम

हवा के झोंके बुझाना चाहते हों

उस अंधेरे में तारों की झीनी रौशनी में और दूर खम्बे पर बिजली के प्रकाश में उसके चेहरे पर मुस्कान  और आसुंओं का मिला जुला असर बड़ा ही सुन्दर लग रहा था. वैसे भी आंसुओं को रोकने और मुस्कराने की कोशिश में नारी के मुख पर एक तेज आ जाता है , जैसे एक दीपक हो जो जलना चाहता हो परन्तु जिसे हवा के झोंके बुझाना चाहते हों.

- नमालूम

जो कुछ विशेषकर उसके लिए होता है

मानव जिससे प्रेम करता है , उससे सब कुछ पाने की आशा करता है. वह जो सबके लिए नहीं होता है, जो कुछ विशेषकर उसके लिए होता है .

- नमालूम

बातें करते-करते कई बातें छिपा जाती जाती है

प्रत्येक नारी बातें करते-करते कई बातें छिपा जाती जाती है. वह जीवन में सभी कुछ सम्पूर्ण चाहती है , पर बातों को वह अपूर्ण ही छोड़ती है. मैंने उसके चेहरे की ओर देखा था. उस पर शांति थी, कोई चिंता, कोई उत्कंठा न थी. दूसरे के मन में तृष्णा जगाकर दूर पे जाने में नारी को आनंद मिलता है

- नमालूम

आज भी उन दिनों को याद कर

आज भी उन दिनों को याद कर  मन में एक कम्पन पैदा हो जाता है . एक पीड़ा समूचे असितत्व को घेर लेती है. नंदनी, कभी-कभी ऐसा क्यों होता है कि कोई व्यक्ति हमारे लिए समूचा संसार बन जाता है ? उस समय ऐसा लगता है , हमारी सारी प्रसन्नता , हमारा सब कुछ उस व्यक्ति पर निर्भर है हमारा जीवन , हमारी मुक्ति भी उस पर आधृत है .

- नमालूम

.......... ऐसा लग रहा था मानो

.......... ऐसा लग रहा था मानो मुझे सब कुछ मिल गया था और उसके बाद मुझे किसी अन्य वस्तु की जरूरत न थी. मेरे मन का प्याला छलकने लगा था, अब उसमें एक बूँद भी जगह नहीं थी. रात की खामोशी में मुझे सुकून मिल रहा था. मुझे यह सोचते हुए आश्चर्य लग रहा था कि ऋषि - मुनि हिमालय की कंदराओं में जाकर शान्ति की प्राप्ति की तपस्या क्यों करते हैं. इस दुनिया में ही किसी प्रियजन के पार्श्व में बैठकर भी सम्पूर्ण शान्ति प्राप्त की जा सकती है. ऐसे समय में पूर्णतः के क्षणों को बार-बार छुआ जा सकता है. सुदूर को अपने ही निकट पाया जा सकता है.

- नमालूम

वो और मैं कभी-कभी समुद्र तट पर

वो और मैं कभी-कभी समुद्र तट पर अकेले बहुत दूर निकल जाते थे. वहाँ जहाँ कोई नहीं होता था. केवल किनारा, लहरें होती थीं. और समुद्र की आवाज़ आसमान में फ़ैल जाती थी. हम डॉ बिन्दुओं की तरह उस अथाह कुदात में गम हो जाते थे. ऐसे में कभी-कभी सृष्टि में खो जाने पर कितना बड़ा आनंद मिलता है. वहां खड़े होकर बहुत दूर ढलते हुए सूर्य को देखते थे. वह दृश्य हमारे समूचे असितत्व को झकझोर कर  रख देता था. हम बिलकुल खामोश हो जाते थे.

- नमालूम

स्त्री कितनी ही बुद्धिमती हो

स्त्री कितनी ही बुद्धिमती हो, कितनी भी साहसी हो, परन्तु जीवन के ऐसे अवसरों पर, जब वह किसी पुरुष को चाहने लगती है. वह सब कुछ भुला बैठती है. वास्तव में ऐसे अवसरों पर वह अपनी स्वामिनी स्वयं नहीं होती है. वह बेबस कठपुतली की तरह चलती है और उसे चलाने वाला होता है वह पुरुष ,  जिसे वह उस समय भगवान से भी अधिक समझती है.

- नमालूम

दुनिया में आईना नहीं होता तो इंसान कभी बूढ़ा नहीं होता

मुझे कभी-कभी ऐसा लगता है कि अगर दुनिया में आईना नहीं होता तो इंसान कभी बूढ़ा नहीं होता . इंसान का दिल तो कभी बूढ़ा नहीं होता. मेरा मन आज भी घायल है . आज मैं सारी रातें रोते गुजारता हूँ .

- नमालूम

हारे -हारे हम तो दिल से हारे

हारे -हारे हम तो दिल से हारे

तेरी याद में पागल पल-पल रोता है
बिन तेरे न जागे ये न सोता है
अक्सर तन्हाई में तुम्हें पुकारे
न जोर दिल पे चले
हारे -हारे हम तो दिल से हारे

अब जाने हम ये प्यार क्या है
दर्दे जिगर मुश्किल बड़ा है
सुनता नहीं कहना कोई भी
दिल बेखबर ज़िद पे अड़ा है
समझाऊं कैसे इसे जाने जां
हारे -हारे हम तो दिल से हारे

हर आईना टूटा लगे है
सच्चा भी हमें झूठा लगे है
जाने कहाँ हम आ गए हैं
सारा जहाँ रूठा लगे है
क्या दर्द दिल ने दिया क्या कहें
हारे -हारे हम तो दिल से हारे

- नमालूम
19.06.2000

वफ़ा हमने की पर वफ़ा न मिली

ज़िन्दगी से हमें मुहब्बत न मिली
वफ़ा हमने की पर वफ़ा न मिली

मेरा महबूब है नाम है बेवफा
जो कर  न सका हमसे वफ़ा
दिल ने चाहा था जिसको
हमें न मिली
वफ़ा हमने की पर वफ़ा न मिली

शाम आती है हमको रुलाने के लिए
रात आती है हमको सताने के लिए
दिल में रहती थी जो
वो हमें न मिली
वफ़ा हमने की पर वफ़ा न मिली

जिस ख़ुशी की तलाश था मैं कर रहा
न मिली जब वो मैं तो ग़म पी गया
दिल ने चाहा था मिलना
जुदाई मिली
वफ़ा हमने की पर वफ़ा न मिली

- 'एक अपना'

लेकर रिमझिम फुहारें

आज फिर सावन आया
लेकर रिमझिम फुहारें
चहुँ ओर पक्षी बोले
बच्चे भीगे ले किलकारें
हमें भी अपना बचपन याद आया
जब खेला करते थे हाट बजारें
वो बचपन की गुजरी फुहारें

कर  गया नम पलकों की कतारें
अब बोझिल हो चला मन
एक सूनापन आ रहा पैर पसारे
जीवन अब एक संग्राम बन गया
फिर भी यह आश है
एक दीपक आएगा पुंज पसारे
जो जीवन में भर देगा हिल्कारें

- 'अज्ञात'
04.09.99

फकत इतना कहा था हमने उससे तुम बड़े वो हो

मेरा दिल कांच का टुकड़ा नहीं जो टूट जायेगा
समन्दर है कोई दरिया नहीं जो सूख जायेगा

सब कुछ भूलकर तुमको गले से फिर लगा लें हम
किसी का क्या पता कोई कहाँ पे छूट जायेगा

बहुर मायूस होकर दिल सरे बाज़ार रख आये
कोई दिल लूटने वाला लुटेरा लूट जायेगा

फकत इतना कहा था हमने उससे तुम बड़े वो हो
खबर क्या थी कि इतनी बात पे वो रूठ जायेगा

वहीँ पे जख्म  है , देखो दिया था जो तुमने
हमें लगता है, ये नासूर बनकर फूट जायेगा

- 'कशिश'

उनकी महफ़िल का आलम

नशा है उनकी आँखों का
पीने का बहाना करते हैं

मरने की तमन्ना है उन पर
जीने का बहाना करते हैं

देख के मेरा जख्मे जिगर
वो चैन की साँसें लेते हैं

छाई है ख़ुशी उनके दिल में
ग़म का बहाना करते हैं

उनकी महफ़िल का आलम
यारो मत पूछो, क्या कहना
दिल करता है कुछ रुकने को
हम जाने का बहाना करते हैं

आशिक तेरा कोई घर है न दर
ये सोच के वो मुड़ जाते हैं

रखने के लिए बस दिल तेरा
आने का बहाना करते हैं

- 'कशिश'

04.09.99

तुमसे बिछुड़कर

तुमसे बिछुड़कर
दर-दर भटकता
उड़ता , फड़फड़ाता
परकटे पक्षी की तरह
चिचियता , भटकता, अटकता
निराशा की अग्नि में जलता

मैंने नहीं रोका था
नई कोपलों को
नहीं टोका था
तुम्हारे फैसलों को
फिर क्यों हुआ वंचित
तुम्हारे प्यार से
तुम्हारे दिए श्रृंगार से

कुछ तो बोलो-
तुमने तो कहा था
मैं हूँ अमृत पुत्र , नहीं क्षुद्र
फिर क्यों सताता है रूद्र

तुम्हारे रहते हुए
सबने मुझे - 'सूखापात' क्यों कहा ?
और क्यों  मुझे बुहार दिया
कहीं छोड़ दिया , कहीं जला दिया
तुम्हारी सत्ता के रहते
तुम्हारी महत्ता के रहते
मैं निराश्रित क्यों रहा ?

- नरेन्द्र मोहन

Tuesday, June 10, 2014

वो चांदनी का बदन खुशबुओं का साया है

वो चांदनी का बदन खुशबुओं का साया है
बहुत अजीज़ हमें है पर पराया है

उतर भी आओ कभी आसमां के सीने से
तुम्हें खुदा ने हमारे लिए बनाया है

उसे किसी की मुहब्बत का एतवार नहीं
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है

महक रही है जमीं चांदनी के फूलों से
खुदा किसी की मुहब्बत पे मुस्कराया है

- नमालूम
03.09.99


धूप का राही आ बैठा हैजुल्फ के साए में

धूप का राही आ बैठा हैजुल्फ के साए में
जिस्मो जां ने सुकूं पाया है जुल्फ के साए में

तेरी आँखों से पीते हैं लबों के प्याले
ग़ज़ल के शेरों को सोचा है जुल्फ के साए में

धड़कन से धड़कन का रिश्ता जिससे जुड़ता है
दिल ने ऐसे ख़त लिखे हैं जुल्फ के साए में

दिल के अरमानों ने जिन पर चलना सीखा है
वो हर रास्ता रुक जाता है जुल्फ के साए में

- नमालूम

मेरी पलकों पे थोड़ी नमी रह गयी

ये कसक दिल की दिल में चुभी रह गयी
ज़िन्दगी में तुम्हारी कमी रह गयी

एक मैं एक तू एक दीवार थी
ज़िन्दगी आधी-आधी बटी रह गयी

मैंने रोका नहीं वो चला भी गया
बेबसी दूर तक देखती रह गयी

रात की भीगी-भीगी छतों की तरह
मेरी पलकों पे थोड़ी नमी रह गयी

- नमालूम

कैसे भूल जाऊं उसकी महकी सी बातों को

बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझसे दोबारा न मिला

टूट गया प्यार का सुहाना सपना
वही निकला बेगाना जिसे जाना अपना
इस ग़म की कश्ती को किनारा न मिला

सो जाये ज़माना मैं जागूं रातों को
कैसे भूल जाऊं उसकी महकी सी बातों को
बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला

रोता है दिल उसे याद करके
वो तो चला गया मुझे बर्बाद करके
उसकी याद से दिल करार न मिला

- नमालूम

तेरे बिना दिल मेरा इक पल भी नहीं लगता

तेरे बिना दिल मेरा इक पल भी नहीं लगता
आ जाओ हरजाई ग़म मेरा नहीं घटता

कैसे काटूँ कटती नहीं है ग़म की ये काली रातें
याद मुझे है आज जुदाई की बातें
बहता मेरी आँखों का ये दरिया नहीं थमता

राहे वफ़ा में दर्द के हाथों ऐसे मुझे मजबूर न कर
देख मुझे तू नज़रों से अपनी दूर न कर
जीवन का सफ़र तन्हा अब मुझसे नहीं कटता

देख मैं दिल के जख्मों की इस आग में जलता हूँ
भीड़ में ग़म की तन्हा चलता रहता हूँ
बादल ये जफ़ाओं का मेरे सर से नहीं छटता

- नमालूम

देख लो आवाज़ देकर पास अपने पाओगे

देख लो आवाज़ देकर पास अपने पाओगे
आओगे तन्हा मगर तन्हा नहीं तुम जाओगे
बेवफाई भी करो तुम तो भी हम कुछ न कहेंगे
हम न वादे से फिरेंगे तुम मगर फिर जाओगे

-नमालूम
26.07.99

जिस दिल ने तुझको चाहा था

जिस दिल ने तुझको चाहा था
जिस दिल ने तुझको पूजा था

उस दिल को तूने तोड़ दिया
दुनिया में अकेले छोड़ दिया

पर ये दिल तुझको भूला नहीं
तड़पा है तुझसे रूठा नहीं

आ लौट के आ मेरे बिछड़े सनम
न सता अब मुझे और सनम

चल तोड़ दें हर दुनिया की रसम
तुझको तेरी चाहत की कसम

- नमालूम

साथी तेरे नाम एक दिन जीवन कर जायेंगे

साथी तेरे नाम एक दिन जीवन कर जायेंगे
तू है मेरा ख़ुदा तू न करना दगा तुम बिन मर जायेंगे

पूजता हूँ तुझे पीपल की तरह
प्यार तेरा मेरा तन मन की तरह
धरती अम्बर में तू
इस मंज़र में तू
फूल पत्ती में तू , तू है मेरा ख़ुदा तू न करना दगा

खुशबुओं की तरह तू महकती रहे
बुलबुलों की तरह तू चहकती रहे
दिल के हर तरफ से
आ रही है ये सदा
तू खुश रहे सदा तुम बिन मर जायेंगे

- नमालूम

तुम्हें मिलके दिल को यूँ लगा

तुम्हें मिलके दिल को यूँ लगा
मेरी ज़िन्दगी मुझे मिल गयी
तू कहीं रहे मैं कहीं रहूँ
कहे दिल ये मेरा बार-बार

ख्वाब था तुम मिलो मिलके यूँ न दूर हो
प्यार में साथ जीना साथ मरना संग हो
मेरे मन के मंदिर में सदा
रहो तुम हमारे साथ-साथ
तुम्हें मिल के दिल को यूँ लगा
अरमान मेरे मिल गये

मैं तुम्हारे साथ हूँ
तुम ही हो प्यार मेरा
साज मेरा आवाज़ तुम हो
तुम को क्या मालूम मेरे हमसफ़र हो
है ख़ुदा साथ मेरे
तुम सुधा मैं प्यास हूँ

तुम्हें मिल के दिल को यूँ लगा
अरमान मेरे मिल गए

- नमालूम

25.07.99

Monday, June 9, 2014

आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ

बस यही अपराध मैं हर बार करता हूँ
आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ

मैं बसाना चाहता हूँ स्वर्ग धरती पर
आदमी जिसमें रहे बस आदमी बनकर
उस नगर की हर गली तैयार करता हूँ
आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ

इक खिलौना बना गया दुनिया के मेले में
कोई खेले भीड़ में कोई अकेले में
मुस्कराकर भेंट हर स्वीकार करता हूँ
आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ

हूँ बहुत नादान करता हूँ ये नादानी
बेचकर खुशियाँ खरीदूं आँख का पानी
हाथ खाली हैं मगर व्यापार करता हूँ
आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ


- नमालूम

Sunday, June 8, 2014

मुझे प्यार की ज़िन्दगी देने वाले

मुझे प्यार की ज़िन्दगी देने वाले
कभी ग़म न देना ख़ुशी देने वाले

मुहब्बत के वादे भुला तो न दोगे
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो न लोगे
मेरे दिल की दुनिया है तेरे हवाले

जमाने में तुमसे नहीं कोई प्यारा
ये जां भी तुम्हारी ये दिल भी तुम्हारा
गर न हो यकीं तो कभी आजमा ले

- नमालूम

तेरी दोस्ती से मिला है मुझे इक तोहफा प्यार का

तेरी दोस्ती से मिला है मुझे इक तोहफा प्यार का
है बदनसीबी हमारी सनम न मिल सका प्यार आपका

मैं तो नहीं पर मेरा साया तेरे साथ है
बाँहों में तेरी सनम मेरी ही सौगात है
तेरे मिलन को तड़पता हूँ मैं किस घड़ी मिलूं

काँटों का जंगल अभी मिला है मुझे
यादों में तू है बसा कैसे भुलाऊं तुझे
काटे कटे न ये ज़िन्दगी तेरे बिना साजना

-नमालूम
25.07.99

दूर से मिलती बुझती रहे प्यास

अंखियों को रहने दे अखियों के आस पास
दूर से मिलती बुझती रहे प्यास
रह गयी दुनिया में नाम की खुशियाँ
तेरे मेरे किस काम की खुशियाँ
सारी उम्र हमको रहना है उदास
दूर से मिलती बुझती रहे प्यास

दर्द ज़माने के कम नहीं मिलते
सबको मुहब्बत के ग़म नहीं मिलते
टूटने वाले दिल होते हैं कुछ ख़ास
दूर से मिलती बुझती रहे प्यास

- नमालूम


दिलवर दिल भी अजीब होता है

दिलवर दिल भी अजीब होता है
दूर होकर भी करीब होता है

हमसे मिलोगी अगर होगा वो तुमपे असर
यार कड़ी धूप में कट जाएगा सफ़र
मुहब्बत ख़ुदा का सही नाम है
मुहब्बत से महरूम नाकाम है
पाना खोना तो दुनिया भर में होता है

ग़म और ख़ुशी का मजा देंगे तुम्हें प्यारा से
चाहत की हर इक सजा लेंगे हम यार से

- नमालूम

फूल राहों में बिखर जाते हैं जब वो आते हैं

फूल राहों में बिखर जाते हैं जब वो आते हैं

चूमके कदम है झूमता मौसम
माहिया ये माहिया है नाचता छमा छम
धीमे-धीमे गाये घटा धीमे - धीमे गाये हवा
इक नशे में दिन गुजर जाते हैं जब वो आते हैं

फूल राहों में बिखर जाते हैं जब वो आते हैं

दर्द की गहराईयों में डूबता जाता दिल
डूबती कश्ती को अब तो मिल गया साहिल
धीमे-धीमे आये वो धीमे-धीमे आये हम
दिल में जगी शमा प्यार की
ख्वाब कितने ही डोल जाते हैं जब वो आते हैं

फूल राहों में बिखर जाते हैं जब वो आते हैं 

- नमालूम

मेरे हमसफ़र मेरे साथ

मेरे हमसफ़र मेरे साथ
तुम सभी मौसमों में रहा करो
कभी नदी बनकर बहा करो
कभी बूँद बनके गिरा करो

मेरे पास आओ जो तुम कभी
कहीं धूप हो कहीं छाँव हो
अभी आरजू बहुत है
कभी गेसुओं में समां करो

तुम्हें फायदे हैं बहुत मगर
उनको रखना प्यार से सम्हाल के
कोई भी यदि आ जाए
मान उसका बढ़ाना तुम बहुत

- नमालूम

नियते शौक भर न जाये कहीं

नियते शौक भर न जाये कहीं
तू भी दिल से उतर न जाये कहीं

आज देखा है तुमको देर के बाद
आज का दिन गुजर न जाए कहीं

न मिला कर उदास लोगों से
हुस्न तेरा बिखर न जाये कहीं

आरजू है कि तू यहाँ आये
और फिर न जाए उम्र भर कहीं

- नमालूम

जिनमें पानी था वो बादल आग बरसाते रहे

जिनमें पानी था वो बादल आग बरसाते रहे
लोग नावाकिफ हवाओं की सियासत से रहे

कैसा मैला था कि सारा शहर जिसमें खो गया
घर, गली ,बस्ती, मोहल्ले आज तक सूने रहे

उस पराये शख्स से कैसा अजब रिश्ता रहा
आँख नम उसकी हुयी ,हम देर तक भीगे रहे

तेज आंधी के खिलाफ अपनी जगह कायम थे हम
या ये कह लो हतः धर कर हाथ पर बैठे रहे

एक सपना टूटने का दुःख रहा काफी दिनों
अब ये लगता है बहुत लोगों से हम अच्छे रहे

- नमालूम 

कितनी खामोशियां सुनाते हैं

कितनी खामोशियां सुनाते हैं
पेड़ जब बोलने पे आते हैं

वे हमें रास्ता बताते हैं
हम जिन्हें रास्ते पे लाते हैं

क्या है उस पार खुद ही देखेंगे
लोग तो कुछ का कुछ बताते हैं

- नमालूम

ग़म बहुत खुद्दार हैं उनके यहाँ जाते नहीं

ग़म बहुत खुद्दार हैं उनके यहाँ जाते नहीं
जिनके घर में उनकी कोई पूछगछ होती नहीं

मांग लेना रंग सूरज एक दिन अपने सभी
एक तितली रात भर इस खौफ से सोती नहीं

जो उजाले मांगते हैं उनको डस लेती है धूप
छाँह कन्धों पर कभी भी धूप को धोती नहीं

आँख से झरकर गिरी हैं ख्वाब वाली चाहतें
भर गया दामन पर उसमें एक भी मोती नहीं

- नमालूम

Friday, June 6, 2014

जितने लम्हे उधार लाते हैं

जितने लम्हे उधार लाते हैं
सांस ही सांस में चुकाते हैं

तेरी महफ़िल में कुछ  तो है वरना
लोग क्यों बार बार आते हैं

अपनी सूरत से खुद परेशां हैं
आप क्यों आईना दिखाते हैं

तुझको वो खोजते जन्म - जन्मों
जो पता खुद का भूल जाते हैं

बूँद हूँ मैं वजूद मेरा क्या
पर समंदर भी डूब जाते हैं

- नमालूम
24.07.99

किसको यारो माफ़ करूँ , किसको कहूँ सजा बोलूं

किसको यारो माफ़ करूँ , किसको कहूँ सजा बोलूं
सब चेहरे इक जैसे हैं , मुश्किल में हूँ क्या बोलूं

वह भी मुझको छलता है ,वह भी मुझको डसता है
जिसके लिए मैं साड़ी उम्र खुशियों भारी दुआ बोलूं

कुछ तो मजबूरी होगी , यूँ दिल भी तड़पा होगा
तुम वाडे से मुकर गए , कैसे इसे खता बोलूं

साजिश रची सियासत ने , नफरत की बारूद उड़ी
यार भी कातिल बन बैठा , कैसी इसे हवा बोलूं

- नमालूम


ज़िन्दगी की महफ़िल में, ऐसे कौन आता है

ज़िन्दगी की महफ़िल में, ऐसे कौन आता है
कोई शख्स मिलता है, जब ख़ुदा मिलाता है

यूँ तो मैं सुनाता हूँ, जो भी याद आता है
आदमी न जाने क्यूँ, सुन के भूल जाता है

तुम मेरे करीब आओ , दिल की रौशनी बनकर
चाँद का भरोसा क्या , चाँद डूब जाता है

कितना रब्त है दिल को , झनझनाते तारों से
साज को जो छूता हूँ, जिस्म गुनगुनाता है

तकते- तकते राहों को, थक गयीं मेरी आँखें
जाने कब वह आएगा, दिल जिसे बुलाता है

देख, मारने वाले, तेरे दस्त-ओ-बाजू से
उसके हाथ लम्बे हैं , जो मुझे बचाता है

मेरे दिल की दुनिया में, इक चिराग है 'संजर'
जो मुझे अंधेरों में , रास्ता दिखाता है

- 'संजर'

मुहब्बत भी क्या चीज होती है यार

आँखों में नींद न दिल में करार
मुहब्बत भी क्या चीज होती है यार
कभी बेखुदी तो कभी इंतज़ार
मुहब्बत भी क्या चीज होती है यार

दर्द उठे प्यास जगे याद सताए
कोई सदा शामो सहर पास बुलाए
रात ढले धूप खिले आये सवेरा
चाहतों के आशियाँ में दिल का बसेरा
बेकरारी है जाने क्यूँ सनम
आँख है खुली नींद में हैं हम
हर घड़ी दिल में  कैसा ये खुमार

मैं तो तुझे एक भी पल भूल न पाऊं
जाने वफ़ा पास तेरे दौड़ी आऊँ
तू जो कहे रस्में सभी तोड़ दूँ सनम
तेरे लिए दोनों जहाँ छोड़ दूँ  सनम
रात न कटे न कटे ये दिन
कैसे कटेगी उम्र तेरे बिन
प्यार ज़िन्दगी में होता है एक बार


बाँट रहा था जब ख़ुदा सारे जहाँ की नैमतें

मैं क्यों दामन को फैलाऊं
मैं क्यों कोई दुआ मांगूं
तुझे जब पा लिया मैंने
ख़ुदा से और क्या मांगूं

बाँट रहा था जब ख़ुदा सारे जहाँ की नैमतें
अपने ख़ुदा से मांग ली मैंने तेरी वफ़ा सनम
मेरी वफ़ा के साज में गूँज रही है लौ तेरी
मैं भी हूँ तेरी जाने जाँ मेरी वफ़ा भी है तेरी

तू जो मिल गया मुझे
चाहिए और क्या सनम

काश मैं अपनी ज़िन्दगी प्यार में यूँ गुजार दूँ
वक़्त पड़े तो दिल के साथ जान भी अपनी वार दूँ
शायद इसी तरह से हो प्यार का हक़ अदा सनम

लोग यहाँ तेरे मेरे प्यार को आजमाएंगे
तुझको अलग सतायेंगे मुझको अलग रुलायेंगे
अपना मगर है फैसला
होंगे न हम जुदा सनम

- नमालूम

राह-ए- हस्ती में साथ छोड़ गया

राह-ए- हस्ती में साथ छोड़ गया
ग़म से रिश्ता हमारा जोड़ गया

क्यों न दिल उसका होके रह जाए
टूटे रिश्ते को कोई जोड़ गया

उसको अहसास भी नहीं इसका
दिल का आईना भी वो तोड़ गया

फख्र था जिसकी हमराही पे  मुझे
दो कदम चलके , साथ छोड़ गया

उसका अहसानमंद हूँ 'अंदाज'
अपनी यादों से मुझको जोड़ गया

- 'अंदाज'
24.0799

प्यार भरे मौसम में

ये दिल तुझपे फ़िदा है क्योंकि तुझमें ऐसी अदा है
तुझसा हंसीं ऐ हमनशीं सारे जहाँ में कहाँ है

प्यार भरे मौसम में
आ हम तुम जी लें मर लें
दूर कहीं जाकर तुम्हें
प्यार जी भर के कर लें
बाहों में आ जा दिल में समा जा
जाने जां दिलकश शमां है

जुल्फों में लेके अपनी
तुझको मैं छिपा लूँ
होठों से लगाकर
दिल में बसा लूँ
आज जो मिले हैं तो बिछड़े कभी न
लब पे यही दुआ है

तू ही जन्नत है मेरी
तू ही आरजू है
सदियों से मुझको जानम
बस तेरी ही जुस्तुजू है
अब तुझसे मिलके लगता है ऐसा
सपना मेरा सच हुआ है

- नमालूम
25.07.99

संग संग चलूँगा मैं

संग संग चलूँगा मैं  बनके तेरा सजन
आ तेरी मांग भर दूँ, ओ मेरी सजन

कैसे कहूँ जाने वफ़ा कितना मुझे प्यार दिया
तूने मेरी किस्मत को चाहत से संवार दिया
मेरी दुनिया मेरी मंजिल नहीं लगता तेरे बिन दिल
खुशबू से तेरी महके मेरा बदन

अब है यही अरमां यूँ ही सदा तू हंसती रहे
पूरी करूँ चाहत हर चाहत तेरी तू मुझसे अब जो भी कहे
मेरा सपना मेरी साँसें तुझे देखें मेरी आँखें
तेरे लिए है पागल ये मेरा मन

कहीं दीप जले कहीं दिल

कहीं दीप जले कहीं दिल
हो देख ले आकर परवाने
तेरी कौन सी है मंजिल

मेरा गीत तेरे दिल की पुकार है
जहाँ तू है वहीँ मेरा प्यार है
मेरा दिल है तेरी महफ़िल

न मैं सपना हूँ बी कोई राज़ हूँ
इक दर्द भरी आवाज़ हूँ
पिया देर न कर आ मिल

दुश्मन हैं हजारों यहाँ जान के
जरा मिलना नज़र पहचान के
कई रूप में है क़ातिल

- 21.07.99

Thursday, June 5, 2014

आजकल याद नहीं कुछ भी रहता मुझको

आजकल याद नहीं कुछ भी रहता मुझको
एक बस तेरा ही ख्याल है मुझको

दूर अब तुझसे रहेंगे तो मर ही जायेंगे
हर घड़ी तेरे ही आने का है एतवार मुझको

आ तेरे सोने को सपने बुने मैंने
और मांगी है दुआएं कि वो मिले मुझको

ख़ुदा करे कि वो इतने करीब आ जाएँ
कि डर न तुझसे बिछड़ने का फिर रहे मुझको

- नमालूम

जिन्हें हम भूलना चाहें

जिन्हें हम भूलना चाहें  वो अक्सर याद आते हैं
बुरा हो इस मुहब्बत का वो क्यों कर याद आते हैं

भुलाएँ किस तरह उनको कभी पी थी उन आँखों से
छलक जाते हैं जब आंसू वो सागर याद आते हैं

किसी के सुर्ख लब थे या दिये की लौ मचलती थी
जहाँ की थी कभी पूजा वो मंदिर याद आते हैं

रहे ऐ शम्मा तू रोशन दुआ देता है है परवाना
जिन्हें किस्मत में जलना है वो जलकर याद आते हैं

- नमालूम

आईना सामने आया तो बुरा मान गए

बेवफा कहके पुकारा तो बुरा मान गए
आईना सामने आया तो बुरा मान गए

तीर पर तीर चलाते थे कोई बात न थी
मैंने एक तीर चलाया तो बुरा मान गए

उनकी हर रात गुजरती थी दीवानों की तरह
मैंने एक रात गुजारी तो बुरा मान गए

- नमालूम

रातों को गर न अश्क़ बहाऊं तो क्या करूं

रातों को गर न अश्क़ बहाऊं तो क्या करूं
एक पल भी उसको भूल न पाऊं तो क्या करूं

तुम ही तो होगे कि छोड़ दे जब ज़िन्दगी भी साथ
फिर भी मौत को गले न लगाऊं तो क्या करूं

सोचा तो था कि छोड़ दूँ  उसकी गली वो मुराद
लेकिन कहीं करार न पाऊं तो क्या करूं

इतना प्यार करते हो कि दिल तो हो गया तुम्हारा
राहों में न दिल को बिछाऊं तो क्या करूं

- नमालूम

सुबह वीरान है रौशनी जब नहीं

शहर में गाँव में धूप में छाँव में
खुद को रोका बहुत फिर भी सोचा बहुत
ज़िन्दगी कौन है बंदगी कौन है
 बस तुम्हारा शबाब दे रहा है जवाब
ज़िन्दगी हो तुम्हीं बंदगी हो तुम्हीं

एक शहजादी है नाम है शायरी
उसकी महफिल में है हर तरफ दिलकशी
शे'र सुनते रहे फिर भी उलझे रहे
शायरी कौन है दिलकशी कौन है
बस तुम्हारा शबाब दे रहा है जवाब
शायरी हो तुम्हीं दिलकशी हो तुम्हीं

सुबह वीरान है रौशनी जब नहीं
रात वीरान है चांदनी जब नहीं
हमको सबकी खबर दिल ने रोका मगर
रौशनी कौन है चांदनी कौन है
बस तुम्हारा शबाब दे रहा है जवाब
रौशनी हो तुम्हीं चांदनी हो तुम्हीं

- नमालूम

16.07.99

प्यार पाने में वक़्त लगता है

प्यार पाने में वक़्त लगता है
दिल चुराने में वक़्त लगता है

लाख उड़ने की तमन्ना हो मगर
पर उगाने में वक़्त लगता है

इन परिंदों को गौर से देखो
घर सजाने में वक़्त लगता है

याद के वास्ते हैं तस्वीरें
भूल जाने में वक़्त लगता है

पत्थरों को भी पूजते रहिये
बुत बनाने में वक़्त लगता है

मुस्कराते रहो सदा 'पीयूष'
रोने-गाने में वक़्त लगता है

- 'पीयूष'

सहज अभिव्यक्ति

सहज अभिव्यक्ति को ऐसी मिली अद्भुत रवानी है
नयों में यह नयी पुरानों में पुरानी है

लगी है बोलने खुलकर नहीं तुत्लाहटें बाकी
हमारी साधना सचमुच हुयी कितनी सयानी है

मिटाते जा रहे फिर भी सभी पग चिन्ह राहों से
समय आकर स्वयं खोजे कहाँ किसकी निशानी है

कि जिसने युग बदल डाले रंगे इतिहास के पन्ने
रहेगी जो अमर जग में शहीदों की जवानी है

कंटीली प्यास आखिर क्या बिगाड़ेगी हमारा कुछ
कहीं कुछ भी न हो बाकी अभी आँखों में पानी है

नहीं है यह ग़ज़ल कोई न कोई गीत या कविता
'मधुर' के दर्द का स्वर है नहीं कोई कहानी है

- 'मधुर'

दुश्मन न करे

दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र भर का ग़म हमें इनाम दिया है

तूफां में हमको छोड़ के साहिल पे आ गए
नखुदा का हमने जिन्हें नाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें इनाम दिया है 

पहले तो होश छीन लिए जुल्म सितम से
दीवानगी का फिर हमें इल्जाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें इनाम दिया है

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ
गैरों ने आ के फिर भी उसे थाम लिया है
उम्र भर का ग़म हमें इनाम दिया है

दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र भर का ग़म हमें इनाम दिया है

- नमालूम

Statements- 4

34. The stream  of life is a gift of nature.

35. You can buy books but not knowledge.

36. Friendship is one mind in two bodies.

37. The other name of life is struggle.

38. Love is the gentle smile upon the lips of beauty.

39. Understanding is the shortest distance between two people.

40. Where wealth accumulates, men decay.
                                         - Gold Smith

41. Child is the father of man.
             - Willium Wordsworth

42. I have nothing to offer except blood, sweat and tears.
                         - Winston Churchill

43. Love makes......................
             life more beautiful.

44. I was ever fighter
       So one fight more
      The best and the last
               - Browning   

11.06.99

Statements-3

23. Great are really those who transcend time and geographical limit.

24. Conosislevey in politics is a quality of foots .

25. He was great poet sure a lover too.

26. i know you, better
             than yourself.............
                    you know me, better
                         than myself................

27.  Coming together is a beginning
       Growing together is progress
       Staying together is success

28. Hours fly
       Flowers die
       New days
       New ways
       Pass by
       Love stays

29. Wealth is lost nothing is lost,
      Health is lost something is lost
       if character is lost everything is lost.

30.  Science is extensive property of nature.

31. 'The woods are lovely, dark and deep.
        But i have promises to keep
      And miles to go before i sleep
       And miles to go before i sleep.'
            - Nehru had these famous lines of the poor Robert Frost on his table till the last hours of his life.

32.  Education is that something which gives to the body, mind and soul all potentialities to which it is capable.

33. Success is to flow like water through rocks.

Statements-2

12.  Personality is infinitely more than your books and your popularity, it is you body and mind and emotions- living at your peak.
   - Karin Roon

13. Homo Sapiens, the only creature endowed with reason is also the only creature to pin its existence on things unreasonable.
  - Henry Bergon

14. Probably he who never made a mistake never made a discovery.
   - Samuel Smiles

15. Good, to forgive
      Best,  to forget.

16.  Make me, by making yourself
       Adorn me , by adorning yourself
     your ardent face inspire me to do something

17.  Lives of great men all remind us
        we can make our lives sublime
     And, departing, leave behind us
      Footprints, on the sends of time.
       - H.W. Longfellow

18. The life was like a star,
       that rose to guide the millions.
     thou set when night was morn
     And earth became the heaven
                - Shakespeare

19. Civilization, in the real sense of the term, consists not in the multiplication but in the celebrate and voluntary restriction of wants. this alone promotes real happiness and contentment and increases the capacity for service.
      - Gandhi Ji

20. .................. Man and woman are one, their problem must be one in essence. The soul in both is same the two live the same life, have the same feelings, each is a  complement of the other. The one can not live without the others active help.
      - Gandhi Ji


21. Innocent youth is a priceless porsersian not to be squandered away for the sake of a momentary excitement miscalled pleasure.
- Gandhi Ji

22. Generations to come, if may be, will scare late are that such a one as this ever, the flesh and blood, walked on the earth.

Wednesday, June 4, 2014

Statements-1

1. You can not stop the birds of trouble from flying over head, but you can prevent then from making nests in your hair.
- Chinese Proverb

2. Topics to help you build your personality logical consequences are the scare crows of fools and the beacons of wire man.
- T. H. Huxley

3. Nothing is difficult to a man who has persistence.
   - Chinese Proverb

4. His life was gentle, and the elements so mixed in him that nature might stand up. and say to all the , 'This was a man.
- Shakespeare- Julius Caesar

5. The dialoge of a man with others is life.
- Martin Gray

6. It is an absolute perfection, and it was divine to get the very most out of one's own individuality.
- Montaigne

7. How happy is he born and taught that serveth  not another 's will whose Armour is his honest thought, and simple truth is his utmost skill.
- Henry Wotton

8. A man can still go a long way when he is tired. Don't give up.
     - Herbert Casson

9. Life is not any thing, it is only the opportunity to do something.
     - Hebbel

10. Tact consists in knowing how far we may go too far.
        - Jean Cocteau

11. What a man thinks of himself, that is which determines, or rather indicates, his fate.
        - H. D. Thoreau

11.06.99 

Tuesday, June 3, 2014

चुपके-चुपके रात दिन

चुपके-चुपके रात दिन  आंसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है

बाहज़ारां इज़्तराब वसद हजारां इश्त्याक
तुझ से वो पहले पहल दिल का लगाना याद है

तुझ से कुछ  मिलते ही वो बेबाक हो जाना मेरा
और तेरा दांतों में वो अंगुली दबाना याद है

खींच लेना वो मेरा परदे का कोना दफातन
और दुपट्टे से तेरा वो मुंह छिपाना याद है

तुझ को जब तन्हा कहीं पाना तो अज़राह लिहाज
हाले दिल बातों ही बातों में जताना याद है

गैर की नज़रों से बचकर सब की मर्जी के खिलाफ
वो तेरा चोरी छिपे रातों को आना याद है

दोपहर को धूप में मेरे बुलाने के लिए
वो तेरा कोठे पे नंगे पाँव आना याद है

चोरी-चोरी हमसे तुम आकर मिले थे जिस जगह
मुद्दतें गुजरीं पर अब तलक वो ठिकाना याद है

- नमालूम
10.06.99

पत्ता -पत्ता बूटा-बूटा

पत्ता -पत्ता बूटा-बूटा  हाल हमारा जाने है
जाने न जाने गुल ही न जाने बाग़ तो सारा जाने है

पत्ता -पत्ता बूटा-बूटा  हाल हमारा जाने है
चाराज़बी बीमारिए दिल की रस्मे शेरे हुस्न नहीं

वर्ना दिलबर नादां भी इस दर्द का चारा जाने है
पत्ता -पत्ता बूटा-बूटा  हाल हमारा जाने है

महरो वाफाओ लुत्फो इनायत एक से वाकिफ इनमें नहीं
और तो सब कुछ तंज किनारा रंजो इशारा जाने है

- मेरे तकमीर

भारतीय टीम का 17 वर्ष बाद पाकिस्तान जाने पर जोरदार स्वागत - 1978

सत्रह वर्षों बाद क्रिकेट की टीम यहाँ भारत से आई
भूली- बिसरी यादों ने ली दोनों ओर ही अंगड़ाई
कुछ प्रेम की चोटें मारेंगे , कुछ प्यार की गेंदें फेकेंगे
कुछ पास के जलवे लूटेंगे , कुछ दूर से आँखें सेकेंगे

यह प्रीत का चौका मारेगा , वह भी छक्का मारेगा
जो हारेगा वह जीतेगा , जो जीतेगा वह हारेगा
यह तेजी से दिल फेकेंगा , वह कड़ी चोट लगाएगा
मचलेगा, दिल धड़केगा, और कैच वही हो जायेगा

पीछे रक्षक जो होगा, वह बेखूबी से दिल पकड़ेगा
मुट्ठी में जब दिल आएगा , वह सीधा होकर अकड़ेगा
दिल को जो घुमाकर छोड़ेगा या जो उसे नचाएगा
वह अच्छे खासे दिलवर को , चक्कर में खूब फँसाएगा

खेल ही सारा प्रेम का है , खेल ही सारा प्यार का है
खेल मियां कोई खेल नहीं , खेल बड़े किरदार का है
मेहमान हो तुम सर आँखों पर तुमसे बड़ी उम्मीद हमें
वैसे भी महीना ईद का है, आना भी तुम्हारा ईद हमें

मैदान में आओ मिलजुलकर , मैदान का लावाजार करें
इस खेल में फूंकें जान नयी , ऊंचा इसका मेयार करें
हम सारे प्रेम पुजारी हैं , उल्फत के शैदाई हैं
मैदान-दिलों का संगम है , हम-तुम सब भाई-भाई हैं

जो हार तुम्हें पहनाएं हम, सीनों पर सजाना
है सज्जनो
मैदान में हारो या जीतो, दिल जीत के जाना
है सज्जनो !!

- डॉ . सैयद इनाम हसन 'शरीफ'

उजड़ी उजड़ी सी आस लगती है

' उजड़ी उजड़ी सी आस लगती है
जिंदगानी उदास लगती है
अए हवाओं ये उन से कह  दो जरा
सर्द रातों में प्यास लगती है'

- नमालूम

सपनों की रानी

गोरी गोरी नाजुक बाहें
फूलों की लचकीली शाखें
खिलता चेहरा हंसती आँखें
महफ़िल महफ़िल तेरी बातें

एक क़यामत तेरी जवानी
अए मेरे सपनों की रानी

होंठ गुलाबी तीखे चितवन
जिस्म है महका महका चन्दन
चढ़ती नदिया तोरा जोवन
दिल तुझको करता हूँ अर्पन

प्यार की देवी रूप की रानी
अए मेरे सपनों की रानी

बात करे तो गुल बरसाए
हर दिल पर बिजली लहराए
आँखों से  मदिरा छलकाए
जो भी देखे होश गंवाए

तन शीशा मखमूर जवानी
अए मेरे सपनों की रानी

प्यारा प्यारा रूप सलोना
कंचन कंचन जिस्म कुंआरा
जोश जवानी उभरा सीना
लहराती बलखाती कमरिया

तीर से जैसे कसती कमानी
अए मेरे सपनों की रानी

रात ने अपना रंग बिखेरा
हर जानिब है घोर अँधेरा
रूप कुमारी रूप ये तेरा
लूट न जाए कोई लुटेरा

तू भोली मासूम अनजानी
अए मेरे सपनों की रानी

- नमालूम
13.05.99

गुजरा हुआ ज़माना आता नहीं दुबारा

गुजरा हुआ ज़माना आता नहीं दुबारा , हाफ़िज़ ख़ुदा तुम्हारा
रहते थे तुम हमेशा आँखों में प्यार बनकर

मेरी नज़र में झूमे खुशियाँ हजार बनकर
अब भूल जाओ वो वक़्त इक साथ जो गुजारा , हाफ़िज़ ख़ुदा तुम्हारा

तुमको कसम है मेरी मुझको न याद करना
गुजरे दिनों की खातिर आहें न सर्द भरना
अपना मिलन था जैसे रोशन सुबह सितारा , हाफ़िज़ ख़ुदा तुम्हारा

मिलते जो हम ख़ुशी से जलता था ये ज़माना
रोएगी अब मुहब्बत बदला है ये ज़माना
लूटा चमन इसी ने जो तह पासबाँ हमारा , हाफ़िज़ ख़ुदा तुम्हारा

तुमने मुझे मिटाया ताबीर ख्वाब बनकर
मेरी विसात अब क्या नफ्से हबाब बनकर
न काम है ये कोशिश हँसना ये अब तुम्हारा , हाफ़िज़ ख़ुदा तुम्हारा

मैंने राजे दिल सुनाया तुम्हें राजदां समझकर
तूफां से दिल लगाया तुम्हें नखुदा समझकर
डूबी मेरी को कश्ती , नहीं दूर था किनारा , हाफ़िज़ ख़ुदा तुम्हारा

उल्फत से जिसको हरदम न आशना ही पाया
फिर भी 'जलील' तुम ने अपना उसे बनाया
रुसवा क्या तुम्हीं ने देकर फरेब प्यारा, हाफ़िज़ ख़ुदा तुम्हारा


याद उनको कर लिया जिस वक़्त तन्हाई हुई

याद उनको कर लिया जिस वक़्त तन्हाई हुई
ये मेरी तकदीर इस पर भी जो रुसवाई हुई

खौफ क्या जाता रहा , एहसास भी जाता रहा
हम हुए बेबाक उतने जितनी रुसवाई हुयी

याद है हमको किसी का इस तरह जाना 'शमीम'
आँख में आंसू भरे , आवाज़ भर्रायी हुई

- 'शमीम'


जिसको दुनिया की निगाहों से छुपाये रखा

जिसको दुनिया की निगाहों से छुपाये रखा
जिनको एक उम्र कलेजे से लगाये रखा

दीन जिनको, जिन्हें ईमान बनाये रखा
तूने दुनिया की निगाहों से जो बचकर लिखे

साल दर साल मेरे नाम बराबर लिखे
कभी दिन में कभी रात में उठकर लिखे

तेरी खुशबू में बसे ख़त मैं जलाता कैसे
प्यार में डूबे हुए ख़त मैं जलाता कैसे

तेरे हाथों से लिखे ख़त मैं जलाता कैसे
तेरे ख़त आज मैं गंगा में बहा आया हूँ
आग बहते हुए पानी में लगा आया हूँ

- नमालूम

कौन मिलता है किसी से बेगरज

कौन मिलता है किसी से बेगरज
हम ने तो सारी खुदाई देख ली

तुमको आना ही पड़ा वक्ते अखीर
मेरी आहों की रसाई देख ली

सादगी चश्म 'मुखलिस' देखिये
सामने जो सूरत आई देख ली

- नमालूम

मैं भूल जाऊं तुम्हें

मैं भूल जाऊं तुम्हें
अब यह मुनासिब नहीं
मगर भूलना भी चाहूँ
तो किस कदर भूलूँ

कि तुम तो फिर भी हक़ीकत हो
कोई ख्वाब नहीं
यहाँ तो दिल का ये आलम है
क्या कहूँ- कमबख्त

भूल न पाया ये वो सिलसिला
जो था ही नहीं
वो इक ख्याल
जो आवाज़ तक गया ही नहीं

- नमालूम

न मुहब्बत न दोस्ती के लिए

न मुहब्बत न दोस्ती के लिए
वक़्त रुकता नहीं किसी के लिए
कल जवानी का हश्र क्या होगा
सोच ले आज डॉ घड़ी के लिए

हर कोई ढूंढता है यहाँ
अपनी तन्हा सी ज़िन्दगी के लिए
वक़्त रुकता नहीं किसी के लिए

वक़्त के साथ चलता रहे
यही बेहतर है आदमी के लिए
वक़्त रुकता नहीं किसी के लिए

- नमालूम

शाम होने को है

शाम होने को है
लाल सूरज समंदर में खोने को है
और उसके पते
कुछ परिंदे
कतार बनाये
उन्हीं जंगलों को चले
जिनके पेड़ों की शाखों पे हैं घोंसले
ये परिंदे
वहीँ लौटकर जायेंगे
और सो जायेंगे
हम ही हैरां हैं
इन मकानों के जंगल में
अपना कहीं भी ठिकाना नहीं
शाम होने को है
हम कहाँ जायेंगे ..

- नमालूम
12.05.99

देखा है एक सपना

देखा है एक सपना
सपने में तू सजना
है छोटा सा घर अपना
चांदनी आँगन में
प्यार की बातों में
खो गया दिल अपना
कुछ जागा कुछ खोया था मैं
प्यार के आँगन में
भूल गया मैं सारी दुनिया
तेरी बाहों में
दिल ये कहता है मुझको
जीना क्या प्यार बिना

काश हो ऐसा चाँद न डूबे
रात को रोक लूं,  मैं
झूम उठी ये दुनिया मेरी
तेरी बाहों में
दिल ये कहता है मुझको
जीना क्या प्यार बिना
देखा है एक सपना

- 'अमरजीत'

क्यों बहा जाता हूँ मैं

क्यों बहा जाता हूँ मैं 
भावनाओं के गुबार में
क्यों रखता हूँ
एक सुखद आशा
कुछ पाने की
जबकि
जानता हूँ मैं
कोई नहीं, समझ सकता
मेरी संवेदनाएं
इस मतलबी संसार में
जहाँ,
अपने स्वार्थ के लिए
किसी की भावनाओं से खेलना
एक मामूली बात है
वहां नि:स्वार्थ , कोई
क्या, देगा मुझे
तरसता हूँ सुनने को
डॉ शब्द आत्मीयता के
सोचता हूँ
बनूँ मैं भी स्वार्थी
खेलूं दूसरों की भावनाओं से, परन्तु
यह सम्भव नहीं , क्योंकि
कुछ लोग जन्म लेते हैं
सिर्फ सहने के लिए !!

- नमालूम

एक अनसुलझा रिश्ता

एक अनसुलझा रिश्ता , अनजाना सम्बन्ध
एक अनसुलझी पहेली से उलझता जा रहा हूँ मैं
मैं इस रिश्ते को नाम नहीं देना चाहता
परन्तु संसार ने इसको नाम दे दिया है प्रेम का
मैं इसे झुठलाता हूँ
बहुत अंतर्द्वंद होता है मन में
परन्तु अब थक चुका हूँ
लड़ते-लड़ते अपने मन से
मजबूर हो गया हूँ
इस तथ्य को स्वीकार करने के लिए
हाँ! शायद मुझे प्यार हो गया है
कोई अब बतलाये
किसके सहारे ही खड़ा रहूँ
एक दिए की तरह तूफ़ान में
हाँ ! मुझे जरूरत है
एक सहानुभूति की
एक स्नेह-सिक्त दृष्टि की
ताकि मैं पा सकूँ
किनारा , प्रेम रुपी मझधार में
शायद,
तुम्हरे प्रेम का भंवर ही
मेरा किनारा है ..

- 'अमरजीत'

होठों से छू लो तुम

होठों से छू लो तुम
मेरा गीत  अमर कर दो
बन जाओ मीत मेरे
मेरी प्रीत अमर कर दो

न उम्र की सीमा हो
न जन्म का हो बंधन
जब प्यार करे कोई
तो देखे केवल मन
नयी रीत चला कर तुम
ये रीत अमर कर दो

आकाश का सूनापन
मेरे तन्हा मन में
पायल छनकाती तुम
आ जाओ जीवन में
साँसें देकर अपनी
संगीत अमर कर दो
संगीत अमर कर दो
मेरा गीत अमर कर दो

- नमालूम
12.05.99

पत्थर के सनम

पत्थर के ख़ुदा पत्थर के सनम
पत्थर के ही इंसान पाए हैं

तुम शहरे मुहब्बत कहते हो
हम जान बचा के आये हैं


बुतखाना समझते हो जिसको
पूछो न वहां क्या हालत है
हम लोग वहीँ से लौटे हैं
बस शुक्र करो लौट आये हैं

तुम शहरे मुहब्बत कहते हो
हम जान बचा के आये हैं

हम सोच रहे हैं मुद्दत से
अब उम्र गुजारें तो कहाँ
सहरा में ख़ुशी के फूल नहीं
शहरों पे ग़मों के साए हैं

होठों पे तबस्सुम हल्का सा
आँखों में नमी सी है कातिल
हम एहले मुहब्बत पर मंज़र
ऐसे ही समाने आये हैं

तुम शहरे मुहब्बत कहते हो
हम जान बचा के आये हैं
पत्थर के ख़ुदा पत्थर के सनम 

आते जाते हँसते गाते

आते जाते हँसते गाते
सोचा था मैंने मन में कई बार
वो पहली नज़र
हल्का सा असर
करता है क्यूँ इस दिल को बेक़रार
रुक के चलना चल के रुकना
न जाने तुम्हें है किसका इंतज़ार
तेरा वो यकीं कहीं मैं तो नहीं
लगता है मुझको यही बार-बार
यही सच है शायद मैंने प्यार किया
हाँ-हाँ तुमको मैंने प्यार किया
आते-जाते हँसते गाते
सोचा था मैंने मन में कई बार
होठों की कली
कुछ और खुली
दिल पे हुआ है उसका इख़्तियार
तुम कौन हो बतला दो
क्यों करने लगी मैं तुमपे ऐतवार
खामोश रहूँ या मैं कह दूँ
या करलूं मैं चुपके से स्वीकार
यही सच है शायद मैंने प्यार किया
हाँ-हाँ तुमसे मैंने प्यार किया

- 'अमरजीत'
12.05.99

' भाई द्वारा बहन के लिए

जीवों से प्यार है मुझे
इन सारे रिश्तों की
जिनकी मुझे जरूरत महसूस
होती रही है
एक लम्बी लिस्ट है मेरे पास
लेकिन उसमें सबसे ऊपर है
मेरी बड़ी बहन
जिसके प्यार के बारे में
मैं सोचता हूँ
क्या करती, वह अगर होती
मारती, डांटती या प्यार करती
मारती तो नहीं
मुझे यकीन है
हाँ, डांटती जरूर मगर प्यार से
वह ऐसा करती वह वैसा करती
मैं बहुत प्यार से सोचता हूँ
लेकिन क्या मैं तब भी
सोचता एक पल भी
इतने प्यार से
जबकि वह होती .....

- 'कशिश'

करोगे याद तो

करोगे याद तो हर बात याद आएगी
गुजरते वक़्त की हर मौज ठहर जाएगी

ये ख्वाब जो तुम सजा रही हो
इनमें तुम्हें मेरी ही तस्वीर नज़र आएगी

बरसता भीगता मौसम धुआं- धुआं होगा
पिघलती शम्मों पे दिल का मेरे गुमां होगा

- नमालूम

मेरी पसंद

सीधा बहाव है कभी उल्टा बहाव है
ऐसी उथल पुथल से मुसीबत में नाव है

गंगा लहू-लहू है तो जाहिर सी बात है
दिल में कहीं जाकर हिमालय के घाव है

कोई भी रूप रंग हो , कोई भी हो महक
मुझको हर एक फूल से बेहद लगाव है

सोने का भाव क्या करें, हम पूछ कर 'नदीम'
मिट्टी को देखते हैं कि सोने के भाव है

- ओम प्रकाश 'नदीम'

12.05.99

Sunday, June 1, 2014

नारी सभा में चल दिए

एक दिन एक सफ़ेद पोश नारी सभा में आया
नारियों के शोषण से सम्बंधित खूब लेक्चर फरमाया

बोले वो कि नारी तो सारे संसार की जननी है
और उसी संसार के जुल्मों से उसका कलेजा छलनी है

अब समाज कल्याण के तहत हमको ये कराना है
अब औरत को समता का अधिकार दिलाना है

ख़त्म कर अपना लेक्चर वो अपने घर को आये
आकर घर इंतज़ार किया कि जल्दी दिन ढल जाये

शाम ढलते ही रात हुयी कुछ उनके नुमाइंदे आये
रात रंगीन करने के लिए वो नायाब तोहफा लाये

तोहफे में भी एक लाचार और  बेबस नारी
जो सुबह इन्हीं की नारी सभा में बैठी थी बेचारी

वो बोले उससे हमें खुश कर दो रानी
अरे रातों रात बना दूंगा मैं तुम्हें महारानी

हाथ जोड़े पाँव छुए उसने , पर कोई हथकंडे न चल पाए
लूटकर उसका सतीत्व वो मन ही मन मुस्काए

रात ढली वो  काली फिर एक नयी सुबह आई
नींद से जागे जब वो तो फोन की घंटी घनघनाई

खबर थी कि आज उनको एक समाज कल्याण कराना है
किसी नारी सभा में फिर अपना लेक्चर सुनाना है

रात की घटना सोचकर वो में में बड़ा खुश हुए
नहा - धो और नाश्ता कर फिर नारी सभा में चल दिए

- नमालूम
 

नव वर्ष की शुभकामनाएं

भृकुटियों में पाला नहीं
जा सकता
ह्रदय में संभाला नहीं
जा सकता
यह नवीनता लेकर
आएगा
फिर बीता कल हो
जायेगा
हर बार बसंत
आता है
साश्वत तो नहीं ठहर
पाता है
नव वर्ष तो ऐसे
ही आता है
जीवन्तता के इन्द्रधनुषी
रंगों को भर लाना है
दुःख एक छिपा होगा
एक वर्ष और कम होगा
खुशियाँ भी तो कम
न होंगीं
सबको भविष्य की
कल्पना होगी
नए-नए आयाम
दिखेंगे
सपने सब साकार
लगेंगे
नव वर्ष में सबको
मिले सुख समृद्धि
लक्ष्य हो निश्चित
प्रयासों में हो वृद्धि
उन्नति करे अपना
देश
शुभकामनाएं सहित
'कशिश' का सन्देश

- कशिश

याद

एक बात पूछूं
तुम्हें कभी याद आते हैं
वे पल, वे बीते पल
जिनमें कभी हमने समय के सीने पर
कहानियां लिखी थीं एक दूसरे के चाहत की

********************************

जब कभी कोयल कूकती है
अगराईयों में
क्या तुम भी याद करती हो
उन लम्हों को
उन गुजरे लम्हों को
जब तुम्हारा चेहरा
मेरी हथेलियों में होता था
और
तुम भटकती जाती थी
दूर कहीं दूर

*************************

मुझे अपने करीब पाकर
नज़रों का झुक जाना
सासों का बहक जाना
और
अपने थरथराते होठों की
तुम्हें कुछ याद आती है ?

****************************

क्या कभी चुभती है
तुम्हारे सीने में
उन टूटे सपनों की किरण
जिन्हें कभी सजाया था हमने
एक दूसरे की खुली हथेलियों पर
अपने होठों की तुलिका से खामोश
ठहरे हुए पलों में ?

- नमालूम

जान के भी अनजाना कैसा मेरा यार है

पहला पहला प्यार है पहली पहली बार है
जान के भी अनजाना कैसा मेरा यार है
पहला पहला प्यार है पहली पहली बार है
उसकी नज़र पलकों के चिलमन से मुझे देखती
उसकी नज़र
उसकी हया अपनी ही चाहत का राज़ है

छिप के करे जो वफ़ा ऐसा मेरा यार है
पहला पहला प्यार है पहली पहली बार है
वो है निशा , वो ही मेरी ज़िन्दगी की भोर है
वो है निशा
उसे है पता उसके ही हाथों में मेरी डोर है
उसे है पता

सारे जहाँ से जुदा ऐसा मेरा यार है
पहला पहला प्यार है पहली पहली बार है
जान के भी अनजाना कैसा मेरा यार है

- नमालूम


तन्हाई मेरी बस मेरे साथ थी

हाय पल-पल मेरी जान जाती रही
कितना दिल को मेरे तड़पाती रही
 सारी रात तेरी याद मुझे आती रही

कल बरसात थी जाने क्या बात थी
तन्हाई मेरी बस मेरे साथ थी
हाय आँखों से आंसू छलकाती रही

ये जो दीवारों पर हैं धुंधले निशाँ
मेरी  बेचैनियाँ हैं मेरी जाने जाँ
हाय लिख-लिख के तेरा नाम मिटाती रही

ये जो मौसम दीवाना सताने लगे 
तेरी याद दीवाना दिलाने लगा
हाय ठंडी हवा दिल को लुभाती रहे

मेरी खूने ज़िन्दगी को वो समझ रहे थे पानी

मेरी खूने ज़िन्दगी को वो समझ रहे थे पानी
उन्हें होश तक न आया मेरी मिट गयी जवानी

मैंने पहले ही कहा था , दिल का लगाना कैसा
मेरे दिल के आईने में तस्वीर है तुम्हारी

ये शहर के मेरे बादल रौशनी ही बन चले थे
मुस्करा भी हम न पाए, कि आंसू छलक ही आये

- नमालूम
11.05.99

तुम जो मिलते तो कभी घर तो पहुँच ही जाते

घर की खामोश हवाओं ने बग़ावत की है
अपने ख्यालों से ही लोगों ने अदावत की है

नींद आई भी नहीं, स्वप्न आ गए पहले
किसने सपनों के लिए मेरी वकालत की है

तुम जो मिलते तो कभी घर तो पहुँच ही जाते
हमने रूठे हुए सपनों से मुहब्बत की है

रंग इस फूल का इतना चटक हुआ कैसे
आज माली ने बहारों से शिकायत की है

कोई उन्वान तो इस ज़िन्दगी का रख देते
गोकि हर एक ने इस दिल से शरारत की है

और हम सह न सके जुल्म रहनुमाओं के
हमने चुपचाप सियासत की खिलाफत की है

- राकेश 'भ्रमर'

सोच रहा हूँ

शायर हूँ कोई ताजा ग़ज़ल सोच रहा हूँ
फुटपाथ पे बैठा हूँ महल सोच रहा हूँ

गुजरे जो तेरे साथ वो पल सोच रहा हूँ
ये वक़्त भी जायेगा निकल सोच रहा हूँ

क्या होगा मेरे देश का कल सोच रहा हूँ
उलझा है जिस सवाल का हल सोच रहा हूँ

मस्जिद में पुजारी हो तो मंदिर में शेख जी
हो किस तरह ये रद्दो बदल सोच रहा हूँ

कहते हैं सभी लोग कि लायेंगे इन्कलाब
लेकिन करेगा कौन पहल सोच रहा हूँ

ये वक़्त तो मुश्किल से मेरे हाथ लगा है
ये हाथ  से जाए न फिसल सोच रहा हूँ

उस फूल के बदन को कहूँ क्या मैं 'कंबरी'
जूही, गुलाब, बेला, कमल सोच रहा हूँ

- कम्बरी

झूठ की ताक़त जो बढती जाएगी इस दौर में

ये सदी रुसवाईयों के नाम कर दी जायेगी
ज़िन्दगी तन्हाईयों के नाम कर दी जाएगी

झूठ की ताक़त जो बढती जाएगी इस दौर में
मुफलिसी सच्चाईयों के नाम कर दी जाएगी

कोई रोता और चिल्लाता यूँ ही फिरता रहे
हर ख़ुशी हरजाईयों  के नाम कर दी जाएगी

हद से बढती जाएगी जो आपकी ये बेरुखी
बेबसी परछाईयों के नाम कर दी जाएगी

हम ग़रीबों के दिलों में झाँकने के बाद ही
बंदगी ऊंचाईयों के नाम कर दी जाएगी

जब भी छू के गुजरे शे'र तो यह जानिए
शायरी गहराईयों के नाम कर दी जाएगी

साथ गर 'आज़ाद' का अब भी न दोगे दोस्तो
सरजमीं सैदाईयों के नाम कर दी जाएगी

- आज़ाद कानपुरी